इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर
Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें अपने खिलाड़ियों की चोट से काफी परेशान नज़र आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट से हट गए हैं। अब इंग्लैंड के खेमे से भी एक बड़ी दुखद खबर (Champions Trophy) सामने आ रही है। हाल में क्रिकेट में पदार्पण करने वाले युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। ऐसे इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
जैकब बेथल को हैमस्ट्रिंग इंजरी
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे ऑलराउंडर जैकब बेथल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। वनडे सीरीज के दौरान जैकब बेथल को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है। इसके चलते उन्होंने सीरीज को बीच में छोड़ दिया है। बता दें जैकब बेथल भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी नहीं खेले थे। ये स्टार खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गया है। अब जैकब बेथल के आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने पर भी संशय बरकरार है।
बटलर का बयान आया सामने
इंग्लैंड की टीम में शामिल जैकब बेथल इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन आईसीसी के इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले चोट के कारण किसी खिलाड़ी का बाहर होना टीम के लिए बड़ी परेशानी बन जाता है। जैकब बेथल के बाहर होने पर इंग्लैंड के कप्तान ने बटलर ने कहा कि '' भारत के खिलाफ पहले वनडे में बेथल ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन यह निराशाजनक है कि उसे चोट के कारण बाहर होना पड़ रहा है।'
टॉम बैंटन की टीम में हुई वापसी
इंग्लैंड के ऑलराउंडर के चोट के कारण बाहर होने पर उनकी जगह टीम में टॉम बैंटन की वापसी हुई है। ग्लैंड 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में अपना पहला मैच 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। टॉम बैंटन ने हाल ही में दुबई लीग में मुंबई इंडियंस एमिरेट्स के लिए खेला था।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर