पिता के नक़्शेकदम चलते हुए 3 बेटे बन गए क्रिकेटर, एक को चैम्पियंस ट्रॉफी में मिल सकती हैं जगह...

Champions Trophy: क्रिकेट के मैदान पर भाइयों की कई जोड़ी एक साथ खेल चुकी हैं। इसमें भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के नाम भी शामिल है। क्रिकेट के मैदान पर भाइयों की तिकड़ी काफी कम देखने को...
पिता के नक़्शेकदम चलते हुए 3 बेटे बन गए क्रिकेटर  एक को चैम्पियंस ट्रॉफी में मिल सकती हैं जगह

Champions Trophy: क्रिकेट के मैदान पर भाइयों की कई जोड़ी एक साथ खेल चुकी हैं। इसमें भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के नाम भी शामिल है। क्रिकेट के मैदान पर भाइयों की तिकड़ी काफी कम देखने को मिलती है। पहले पाकिस्तान के लिए कामरान अकमल और उमर अकमल के बाद उनके तीसरे भाई ने भी क्रिकेट में खेला था। लेकिन अब ऐसा एक बार फिर देखने को मिला है। इंग्लैंड के लिए खेलने वाले सैम करन और टॉम करन के भाई की भी इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री हो चुकी है। लेकिन वो इंग्लैंड (Champions Trophy) के बजाय जिम्‍बाब्‍वे की टीम के लिए खेलते दिखाई देते हैं।

बेन करन ने हाल ही में किया था डेब्‍यू:

बता दें सैम करन और टॉम करन दोनों भाई पहले से ही इंग्लैंड की टीम के लिए खेलते हैं। अब उनके भाई बेन करन भी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया हैं। हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बेन करन को जिम्‍बाब्‍वे टीम में मौका मिला था। पिछले काफी समय से वो जिम्‍बाब्‍वे के घरेलू क्रिकेट में अपना दमखम दिखा रहे थे। उनको शानदार खेल प्रदर्शन के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मौका मिल गया है।

पिता जिम्‍बाब्‍वे के लिए खेलते थे क्रिकेट:

बता दें बेन करन अपने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए जिम्‍बाब्‍वे की टीम को चुना। उनके पिता केविन करन जिम्‍बाब्‍वे के लिए क्रिकेट खेलते थे। लेकिन उनके दो भाइयों ने इंग्लैंड की टीम को क्रिकेट के लिए चुना था। क्रिकेट में कई भाइयों की जोड़ी देखने को मिली हैं। अब इंग्लैंड की टीम में सेम करण की वापसी होने की पूरी संभावना हैं। उनको चोटिल जेकब बेथल की जगह टीम में चुना जा सकता हैं।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.