मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, इस खिलाड़ी को मिली पहली बार जगह

England squad vs WI: इंग्लैंड की टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ जोस बटलर चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। जिसका खामियाजा...
06:30 PM Oct 03, 2024 IST | Akbar Mansuri

England squad vs WI: इंग्लैंड की टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ जोस बटलर चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। जिसका खामियाजा इंग्लिश टीम को भुगतना पड़ा। अब इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इसके लिए इंग्लैंड (England squad vs WI) की वनडे और टी-20 टीम की घोषणा कर दी गई है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की टीम में वापसी हुई है।

जोस बटलर की वापसी:

वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम के लिए खुशखबरी है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर चोट से उभर कर वापसी करने के लिए तैयार है। बटलर ने चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज को मिस कर दिया था। लेकिन अब वेस्टइंडीज दौरे के लिए जो बटलर की टीम में वापसी हुई है। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर को भी टीम में शामिल किया गया है। जबकि हैरी ब्रूक को आराम दिया गया है।

जाफर चौहान को मिली जगह:

इंग्लैंड की वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में एक नाम बिल्कुल नया नज़र आया। जी हां, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जाफर चौहान को टीम में शामिल किया है। काउंटी क्रिकेट में जाफर यॉर्कशायर के लिए खेलते हैं, पिछले साल ही इस युवा गेंदबाज़ ने काउंटी क्रिकेट में पहला मैच खेला था। जाफर चौहान लेग स्पिन के साथ बल्ले से भी बड़े हिट लगाने में माहिर माने जाते हैं।

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार:-

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जाफर चौहान, सैम करन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपली और जॉन टर्नर।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN T20: टीम इंडिया पहुंची ग्वालियर, 14 साल बाद खेला जाएगा इंटरनेशनल मुकाबला

Tags :
England SquadEngland Squad For WI TourEngland squad vs WIEngland T20I ODI SquadJafer ChohanJafer Chohan Cricket CareerJafer Chohan England Squad

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article