इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का एलान, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
England Test squad: हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद इंग्लैंड की टीम की काफी किरकिरी हुई थी। अब इंग्लैंड (England Test squad) को न्यूज़ीलैंड की सरजमीं पर एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में बड़ी चुनौती का सामना करना होगा। इसको लेकर मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम टीम की घोषणा कर दी। इस सीरीज के लिए टीम से जेमी स्मिथ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जबकि कई युवा खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में मौका मिला है।
बेन स्टोक्स होंगे कप्तान:
बता दें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का एलान हो गया है। टीम की कमान एक बार फिर बेन स्टोक्स को सौंपी गई है। बेन स्टोक्स की चोट के बाद टीम में वापसी हुई है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है। अब एक बार इंग्लैंड बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में बेन स्टोक्स को ही कप्तान बनाया है।
ऑलराउंडर जैकब बेथेल को मिला मौका:
बता दें इंग्लैंड की टेस्ट टीम में पहली बार ऑलराउंडर जैकब बेथेल को मौका मिला है। इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। लेकिन अब उनका टेस्ट क्रिकेट में आगाज होने जा रहा है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है।
इंग्लैंड टेस्ट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड:
बेन स्टोक्स रेहान अहमद गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से जॉर्डन, कॉक्सजैक क्रॉली ,बेन डकेट, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।
ये भी पढ़ें: पुणे टेस्ट के दूसरे दिन कीवी स्पिनर्स का धमाका, टीम इंडिया को 156 रनों पर रोका