मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Fastest T20 Century: क्रिस गेल का सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड टूटा, इस बल्लेबाज ने ठोकी 27 गेंदों पर सेंचुरी

Fastest T20 Century: क्रिकेट में सोमवार यानी 17 जून का दिन कई सदियों तक याद रखा जाएगा। इस दिन दो ऐसे रिकॉर्ड बने जो इससे पहले कोई बल्लेबाज़ नहीं बना पाया। पहला तो न्यूज़ीलैंड के लोकी फर्ग्युसन के द्वारा टी-20...
09:20 AM Jun 18, 2024 IST | Surya Soni

Fastest T20 Century: क्रिकेट में सोमवार यानी 17 जून का दिन कई सदियों तक याद रखा जाएगा। इस दिन दो ऐसे रिकॉर्ड बने जो इससे पहले कोई बल्लेबाज़ नहीं बना पाया। पहला तो न्यूज़ीलैंड के लोकी फर्ग्युसन के द्वारा टी-20 इतिहास का सबसे खतरनाक स्पेल था। लेकिन इसके अलावा एक और ऐसा रिकॉर्ड (Fastest T20 Century) बना जो क्रिस गेल जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए। जी हां, क्रिस गेल का टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड अब टूट गया है। एस्टोनिया के साहिल चौहान ने सिर्फ 27 गेंदों पर शतक जड़कर क्रिकेट में तहलका मचा दिया।

भारतीय मूल के साहिल चौहान ने रचा इतिहास:

बता दें एस्टोनिया के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के साहिल चौहान टी-20 क्रिकेट में नया इतिहास लिख दिया। साहिल ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों पर सेंचुरी (Fastest T20 Century) जड़कर नया अध्याय लिख दिया। यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक का किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे फ़ास्ट शतक हो गया है। उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ़ हो रही है।

साहिल ने 18 लगाए छक्के:

इस पारी में साहिल चौहान ने कितनी धुआंधार बल्लेबाज़ी की इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस पारी में कुल 18 छक्के लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह भी टी-20 क्रिकेट के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बन गया। इससे पहले टी-20 की एक पारी में सबसे ज्यादा 16 छक्के अफ़ग़ानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने जड़े थे। इस मामले में अब साहिल चौहान हजरतुल्लाह से भी दो कदम आगे निकल गए।

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक:

27 गेंद – साहिल चौहान (एस्टोनिया)
30 गेंद – क्रिस गेल (आरसीबी)
32 गेंद – ऋषभ पंत (दिल्ली)
33 गेंदें – जान निकोल (लोफी ईटन)

ये भी पढ़ें: टी-20 इतिहास का सबसे खतरनाक स्पेल, लॉकी फर्ग्यूसन ने 24 गेंदों पर नहीं दिया एक भी रन

Tags :
fastest century in t20fastest century in t20 recordfastest century recordfastest hundred in t20Fastest T20 CenturyFastest T20 Century hindi newssahil chauhan fastest centuryt20 cricket fastest centurywho is sahil chauhanwho is sahil chauhan estonia

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article