मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Frank Misson dies: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से जुड़ी बुरी खबर, पूर्व तेज गेंदबाज फ्रैंक मिसन का हुआ निधन

Frank Misson dies: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से जुडी एक बुरी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ फ्रैंक मिसन का निधन हो गया। फ्रैंक मिसन (Frank Misson dies) ने 85 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वो...
08:13 PM Sep 13, 2024 IST | Akbar Mansuri

Frank Misson dies: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से जुडी एक बुरी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ फ्रैंक मिसन का निधन हो गया। फ्रैंक मिसन (Frank Misson dies) ने 85 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर सुनकर क्रिकेट जगत में शोक की लहर छा गई। बता दें फ्रैंक मिसन घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते थे।

चोट के कारण छह महीने में खत्म हुआ क्रिकेट करियर:

बता दें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ फ्रैंक मिसन ने 1960 के दशक में घरेलू क्रिकेट में अपनी तेज़ गति की गेंदों से तहलका मचाया था। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और एशेज के लिए टीम में शामिल किया गया था। लेकिन फिर अकिलीज की चोट के कारण उनको क्रिकेट से दूर जाना पड़ा। उसके बाद फिर उन्हें कभी मैदान पर नहीं देखा गया।

फ्रैंक मिसन ने डेब्यू मैच में 6 विकेट लिए:

बता दें 1960 के दशक में वो अपनी तेज़ गेंदबाज़ी के लिए काफी मशहूर थे, जिसके चलते उन्हें सिर्फ 20 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। 1958-59 में न्यू साउथ वेल्स के लिए पदार्पण मैच में फ्रैंक मिसन ने 6 विकेट लिए थे। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम का बुलावा आ गया था। उस समय वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम सबसे मजबूत टीमों में शामिल थी। इन दोनों के खिलाफ फ्रैंक मिसन को खेलने का मौका मिला था।

क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने जताया दुख:

फ्रैंक मिसन के निधन से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में शोक की लहर छा गई। क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स ने अपने पूर्व खिलाड़ी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि ''‘हम फ्रैंक के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं, विशेष रूप से उन सभी के प्रति जो ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के सदस्य के रूप में उनके साथ खेले।''

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक

Tags :
Australia Former fast bowler Frank Missonfast bowler Frank MissonFrank MissonFrank Misson diesFrank Misson dies HINDI NEWSFrank Misson dies NEWSFrank Misson NEWSFrank Misson passes awayफ्रैंक मिसन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article