मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने शुरू की ट्रेनिंग, सामने आईं खास तस्वीरें

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप 2024 के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 2 जून को खेला जाएगा। खिताब (T20 World Cup 2024) का सपना लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकांश...
03:05 PM May 29, 2024 IST | Surya Soni

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप 2024 के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 2 जून को खेला जाएगा। खिताब (T20 World Cup 2024) का सपना लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकांश खिलाड़ी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ी किसी भी तरह की चूक करने से बचने का प्रयास करेंगे। न्यूयॉर्क पहुंचने के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी। खिलाड़ियों के अभ्यास की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

हार्दिक पंड्या भी नज़र आए:

बता दें कि टी-20 विश्वकप का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। भारतीय खिलाड़ी स्थानीन परिस्थिति के अनुसार ढलने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। ट्रेनिंग सेशन में ज्यादातर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और कुछ खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहाते नज़र आए। वन-डे विश्वकप के बाद हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के साथ पहली बार नज़र आएंगे। हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2024 में हिस्सा लिया था।

कोहली जल्द जुड़ेंगे टीम इंडिया के साथ:

टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी अमेरिका पहुंच चुके हैं। इसमें ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, आवेश खान, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल जैसे नाम शामिल है। टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। टीम इंडिया को पिछले एक दशक से ज्यादा समय से आईसीसी की बड़ी ट्रॉफी जीतने का इंतज़ार है।

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़े: टी-20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, बाबर आजम को कमान

Tags :
Hardik PandyaIndian Cricket TeamRohit SharmaT20 World Cup 2024Virat Kohli

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article