हार्दिक पंड्या इस वजह नहीं खेल पाएंगे आईपीएल का पहला मुकाबला, सामने आई ये बड़ी वजह
IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। इस पहले मुकाबले से हार्दिक पंड्या टीम से बाहर रहेंगे। मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा हैं। हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव टीम की बागडोर संभालेंगे। लेकिन सभी के मन में सवाल आ रहा हैं कि आखिर किस कारण पंड्या पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे..?
इस वजह नहीं खेल पाएंगे
मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में टीम के धीमी ओवर गति उल्लघंन के लिए एक मैच के लिए निलंबित हैं। इस वजह से वह आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। मुंबई इंडियंस रविवार को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।
पिछले आईपीएल में हुई थी गलती
पिछली बार यानी कि आईपीएल 2024 के दौरान उनकी अगुवाई में टीम ने तीन बार एक ही गलती दोहराई थी। टीम को तीन बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था। जिसके बाद आईपीएल के नियम के तहत उन पर एक मैच का बैन लगा हुआ है।
सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी
हार्दिक पंड्या कि जगह मुंबई की कमान पहले मैच में सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। मुंबई इंडियंस की टीम पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलते हुए MI की टीम 3 मैचों में धीमी ओवर गति के चलते पंड्या पर एक मैच का प्रतिबंध लगा था।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा