हैरी ब्रूक को नहीं मिला अपनों का ही साथ, मोईन अली ने बीसीसीआई के एक्शन को बताया सही

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इससे पहले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक का नाम काफी सुर्ख़ियों रहा हैं। जिन्होंने आईपीएल 2025 से से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके बाद...
हैरी ब्रूक को नहीं मिला अपनों का ही साथ  मोईन अली ने बीसीसीआई के एक्शन को बताया सही

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इससे पहले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक का नाम काफी सुर्ख़ियों रहा हैं। जिन्होंने आईपीएल 2025 से से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके बाद बीसीसीआई ने कड़ा एक्शन लेते हुए 2 साल के लिए आईपीएल से बैन लगा दिया। इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली का मानना है कि आईपीएल से ऐन मौके पर नाम वापिस लेने वाले हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई का प्रतिबंध बिल्कुल सही है।

मोईन अली ने बीसीसीआई के एक्शन को बताया सही

हैरी ब्रूक ने टूर्नामेंट से पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपना अनुबंध समाप्त किया था। यह लगातार दूसरा सत्र है जब 26 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल के लिए खुद को अनुपलब्ध रखा है। इस पर मोईन ने 'बीयर्ड बिफोर क्रिकेट' पॉडकास्ट में कहा- यह सख्त नहीं है। मैं इससे सहमत हूं। कई लोग नाम वापिस ले लेते हैं और फिर वापिस आकर बेहतर वित्तीय पैकेज लेते हैं। इससे बहुत कुछ गड़बड़ हो जाता है। बहुत सारे बदलाव करने पड़ते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स का कॉम्बिनेशन गड़बड़ा: मोईन अली

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने जा रहे मोईन अली ने कहा, ‘‘उसे भूल जाइये, अगर आप नाम वापिस लेते हैं तो नियम यही है कि आप पर प्रतिबंध लगेगा बशर्ते पारिवारिक कारण या चोट ना हो। मैं इस नियम से सहमत हूं।’’ मोईन अली ने ये भी माना है कि उनकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स का कॉम्बिनेशन गड़बड़ा गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को सवा 6 करोड़ रुपये में मेगा ऑक्शन में खरीदा था।

नए नियम के तहत लगा प्रतिबंध

आईपीएल ऑक्शन के लिए तो खिलाड़ी अपना नाम दे देते थे और जब उन्हें चुन लिया जाता था तो फिर वे कुछ ना कुछ बहाना कर अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस ले लेते थे। एक नहीं कई बार ऐसा हो चुका है। इस बात को जब टीमों की ओर से बीसीसीआई से कुछ नियम बनाने के लिए कहा तो बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि जो भी खिलाड़ी ऐसा करेगा, उसे दो साल के लिए बैन कर दिया जाएगा। बीसीसीआई ने अपनी नीति के तहत उन पर दो साल का बैन लगाया है, जिसकी जानकारी पिछले साल हुई आईपीएल नीलामी के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन से पहले सभी खिलाड़ियों से साझा की गई थी।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :

.