चैंपियंस ट्रॉफी में इब्राहिम जादरान रचा इतिहास, 177 रन की खेली ऐतिहासिक पारी
Ibrahim Zadran: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुधवार (26 फरवरी) को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में सात विकेट पर 325 रन बनाए। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इंब्राहिम जादरान ने ऐतिहासिक शतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी इस पारी (Ibrahim Zadran) में चैंपियंस ट्रॉफी के पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए।
इब्राहिम जादरान रचा इतिहास
फगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। इससे पहले किसी भी बल्लेबाज़ ने चैंपियंस ट्रॉफी में 177 रन की पारी नहीं खेली थी। अगर इस रिकॉर्ड की बात करें तो यह इंग्लैंड के बेन डकेट के नाम था, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रन की इनिंग्स खेली थी।
कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा
इब्राहिम जादरान किसी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 150 से अधिक रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा हैं। इस पारी में जादरान 146 गेंदों पर 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 177 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले इससे पहले जादरान ने 2023 वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 129 रन बनाकर सुर्खियां बटोरी थी।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक स्कोर
1. 177 रन- इब्राहिम जादरान vs इंग्लैंड
2. 165 रन- बेन डकेट vs ऑस्ट्रेलिया
3. 145 रन- नाथन एस्टल vs ऑस्ट्रेलिया
4. 145 रन- एंडी फ्लावर vs भारत
5. 141 रन- सौरव गांगुली vs अफ्रीका
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने