मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ICC इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2024 के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 4 खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट...

ICC Emerging Player 2024: नए साल की शुरुआत में महज अब दो दिन ही शेष रह गए हैं। इस समय क्रिकेट में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। इसमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ...
05:27 PM Dec 29, 2024 IST | Akbar Mansuri

ICC Emerging Player 2024: नए साल की शुरुआत में महज अब दो दिन ही शेष रह गए हैं। इस समय क्रिकेट में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। इसमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाव्बे और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मैच खेले जा रहे हैं। इस बीच आईसीसी ने इस साल के लिए इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर (ICC Emerging Player 2024) के लिए चार खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं। बता दें हर साल डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने पर इस अवॉर्ड से नवाजा जाता है।

शॉर्टलिस्ट हुए ये 4 खिलाड़ी:

इस साल शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में चार खिलाड़ियों के नाम आईसीसी ने फाइनल किए हैं। इसमें से एक खिलाड़ी का चयन कर उसे इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड दिया जाएगा। इस लिस्ट में इंग्लैंड गस एटकिन्सन, पाकिस्तान के सैम अयूब, वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस शामिल हैं।

3 खिलाड़ियों का इस साल डेब्यू:

बता दें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2024 के लिए आईसीसी ने जिन चार खिलाड़ियों के नाम तय किए हैं, उनमें से तीन खिलाड़ियों ने इस साल डेब्यू किया हैं। इस साल डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड गस एटकिन्सन, पाकिस्तान के सैम अयूब, वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ का नाम शामिल हैं। जबकि श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस ने पिछले साल 2022 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की।

आईसीसी महिला ‘इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’

बता दें भारत की स्पिनर श्रेयंका पाटिल को आईसीसी महिला ‘इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। श्रेयंका पाटिल के अलावा इस अवॉर्ड के लिए दक्षिण अफ्रीका की एनेरी डर्कसेन, स्कॉटलैंड की सास्किया हॉर्ले और आयरलैंड की फ्रेया सार्जेंट का भी नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :
Gus AtkinsonICCICC AwardsICC Awards 2024ICC Emerging Mens Cricketer of the YearKamindu MendisSaim Ayubshamar josephYear 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article