मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

मैच फिक्सिंग के आरोप में बांग्लादेशी क्रिकेटर पर लगा पांच साल का बैन, जानें पूरा मामला

Shohely Akhter ban: क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का आरोप कई बड़े खिलाड़ी झेल चुके हैं। अब मैच फिक्सिंग की घटनाएं भी काफी अधिक बढ़ गई हैं। अब एक बांग्लादेशी महिला क्रिकेटर के मैच फिक्सरों से तार जुड़े होने के संकेत...
09:26 PM Feb 11, 2025 IST | Akbar Mansuri

Shohely Akhter ban: क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का आरोप कई बड़े खिलाड़ी झेल चुके हैं। अब मैच फिक्सिंग की घटनाएं भी काफी अधिक बढ़ गई हैं। अब एक बांग्लादेशी महिला क्रिकेटर के मैच फिक्सरों से तार जुड़े होने के संकेत आईसीसी को मिले, जिसके बाद तुरंत प्रभाव से उस महिला क्रिकेट को पांच साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया हैं। आईसीसी ने ये एक्शन बांग्लादेश की ऑफ स्पिनर शोहेली अख्तर (Shohely Akhter ban) के खिलाफ लिया है। शोहेली अख्तर ने 2023 महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मैच फिक्स करवाने की कोशिश की थी।

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई रही घटना

रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेशी क्रिकेटर शोहेली अख्तर पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे और अपने गुनाहों को कबूल भी कर लिया है। अख्तर ने माना है कि उन्होंने आईसीसी के एंटी करप्शन कोड के पांच प्रावधानों का उल्लंघन किया है। उन पर ये आरोप टी20 वर्ल्ड कप-2023 में मैच फिक्स करने के लिए गई एप्रोच को लेकर लगे हैं। ये विश्व कप साउथ अफ्रीका में खेला गया था। शोहेली अख्तर करप्शन के आरोप में बैन होने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं।

लगा पांच साल का बैन

क्रिकेट में मैच फिक्सिंग करने या उसमें लिप्त होने पर आईसीसी क्रिकेटर के खिलाफ कड़ा एक्शन लेती हैं। अख्तर को फिक्सिंग की कोशिश करने, रिश्वत की पेशकश करने और आईसीसी की करप्शन निरोधक संहिता (ACU) को संपर्क की पूरी जानकारी न देने के साथ ही जांच में बाधा डालने का दोषी पाया गया है। बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर शोहली अख्तर को आईसीसी ने पांच साल के लिए बैन कर दिया है।

भारत के खिलाफ टी20 डेब्यू किया

बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर शोहली अख्तर को क्रिकेट खेलते ज्यादा समय नहीं हुआ हैं। लेकिन उन्होंने मैच फिक्सिंग करने का प्रयास किया जिससे पूरा क्रिकेट जगत शर्मसार हुआ हैं। शोहेली अख्तर ने बांग्लादेश के लिए दो वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं। इस आरोप पर अख्तर ने बताया कि उनका कजन जो अपने फोन पर सट्टा लगाता है उसने उनसे बात करने को कहा है कि अगर वह हिट विकेट हो जाएंगी तो उसे 20 लाख बांग्लादेशी टका मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
ayer match fixingbanbangladeshi plbangladeshi player banICC ban Shohely AkhterShohely AkhterShohely Akhter banShohely Akhter ban NEWS

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article