वरुण चक्रवर्ती ने किया बड़ा कारनामा, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ झटके पांच विकेट
ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए लीग चरण के आखिरी मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। यह उनके वनडे करियर का पहला ही 5 विकेट हॉल रहा। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के कारण ही भारतीय टीम मैच में 44 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही और शीर्ष स्थान के साथ सेमीफाइनल ICC Champions Trophy 2025 में पहुंची।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ झटके पांच विकेट
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया। महज दूसरा ही वनडे खेल रहे वरुण ने कीवी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा लिया। बता दें इससे पहले जब वरुण को यशस्वी जायसवाल के स्थान पर 15 खिलाड़ियों में जगह मिली तो यह काफी हैरानी वाला फैसला माना जा रहा था।
वरुण चक्रवर्ती ने किया बड़ा कारनामा
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी भारतीय द्वारा किया गया दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. पहले नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने 2013 के सीजन में द ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसके अलावा वरुण ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, वो वनडे में पांच विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने यह कारनामा अपने दूसरे मैच में ही हासिल कर लिया।
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
रविवार को खेले गए मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 250 का लक्ष्य दिया, लेकिन उनकी पूरी टीम 205 रनों पर ही ढेर हो गई। इस शानदार जीत के साथ अब भारत का ध्यान 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल पर है।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने