मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

चैंपियंस ट्रॉफी के समापन समारोह में PCB का कोई भी अधिकारी मंच पर क्यों नहीं था मौजूद..? आईसीसी ने बताई वजह

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है। आईसीसी का यह टूर्नामेंट इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित (Champions Trophy 2025) किया गया था। टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को हराकर इस खिताब को अपने नाम किया।...
05:34 PM Mar 11, 2025 IST | Akbar Mansuri

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है। आईसीसी का यह टूर्नामेंट इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित (Champions Trophy 2025) किया गया था। टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को हराकर इस खिताब को अपने नाम किया। आईसीसी ने बीसीसीआई के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद इसको हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित करवाया था। भारत ने अपने सभी मैच दुबई के मैदान पर खेले।

पीसीबी ने आपत्ति दर्ज कराई

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद टीम इंडिया को ट्रॉफी देते समय मंच पर कोई PCB अधिकारी क्यों मौजूद नहीं था? इस पर पीसीबी ने आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन ICC इसके पीछे का कारण बताया है कि ऐसा क्यों हुआ। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आपत्ति के बाद ICC ने इसको लेकर अपना स्पष्टीकरण दिया था, जिसको पीसीबी ने खारिज कर दिया है। इसके साथ ही अब PCB ने मामले में ICC के समक्ष विरोध दर्ज कराने की भी तैयारी कर ली है।

आईसीसी ने बताई वजह

आईसीसी के एक अधिकारी ने जियो टीवी पर कहा, ‘मोहसिन नकवी फाइनल के लिए दुबई नहीं गए थे। आईसीसी मेजबान टीम के प्रमुख को अवॉर्ड सेरेमनी के लिए आमंत्रित करता है। इसमें बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, चेयरमैन या सीईओ बाकी किसी भी अधिकारी को मंच पर नहीं बुलाया जाता है। बता दें पाकिस्तान की मेज़बानी में खेले गए इस टूर्नामेंट के अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी अधिकारी मंच पर नहीं था, इसको लेकर पाकिस्तान के ही कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाया था।

भारत ने जमाया खिताब पर कब्जा

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए इस फाइनल मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने 4 विकेट से मैच को जीत लिया और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफलता हासिल की। फाइनल में रोहित शर्मा को प्लेयऱ ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। जबकि पाकिस्तान की टीम एक भी ग्रुप मैच नहीं जीत पाई और टूर्नामेंट से पहले छह दिन में ही बाहर हो गई थी।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :
Champions Trophy 2025Champions Trophy 2025 FinalMohsin Naqvipakistan cricket boardPCBपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपीसीबीमोहसिन नकवी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article