मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ICC Rankings: आदिल बने टी-20 के नंबर-1 गेंदबाज़, वरुण चक्रवर्ती ने लगाई बड़ी छलांग

ICC Rankings: आईसीसी ने बुधवार को अपनी ताजा रैंकिंग जारी की हैं। जहां बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा का दबदबा देखने को मिला हैं। वहीं गेंदबाज़ी में भारतीय टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने...
06:53 PM Jan 29, 2025 IST | Akbar Mansuri

ICC Rankings: आईसीसी ने बुधवार को अपनी ताजा रैंकिंग जारी की हैं। जहां बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा का दबदबा देखने को मिला हैं। वहीं गेंदबाज़ी में भारतीय टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी जबरदस्त छलांग लगाई हैं। आईसीसी (ICC Rankings) टी-20 गेंदबाज़ों की सूची में पहले स्थान पर इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद ने फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया।

राशिद ने राजकोट में की बेहतरीन गेंदबाज़

टीम इंडिया राजकोट में आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद ने अपने चार ओवर में मैच का पासा ही पलट दिया। राजकोट में खेले गए टी-20 मैच में आदिल राशिद ने 4 ओवर के स्पेल में 15 रन देकर 1 विकेट लिया था। इस प्रदर्शन के चलते राशिद ने आईसीसी मेंस टी20I बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान फिर से हासिल कर लिया।

वरुण चक्रवर्ती ने लगाई बड़ी छलांग

आदिल राशिद के अलावा राजकोट में टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का जलवा देखने को मिला था। राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लिए। इसके चलते उनको आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ हैं। बता दें वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी टी20 इंटरनेशनल में 25 स्थानों की बड़ी छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पाया हैं। अब उनकी नज़र टी-20 के नम्बर एक गेंदबाज़ बनने पर रहेगी।

हार के बावजूद मिला “मैन ऑफ द मैच” अवॉर्ड

बता दें राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट झटके। उनके इस प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया की हार के बावजूद उन्हें “मैन ऑफ द मैच” के अवॉर्ड से नवाजा गया। अब आईसीसी की रैंकिंग में भी उनको काफी फायदा पहुंचा हैं।

ये भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, बोले- खिलाड़ियों का अनादर मत करो

Tags :
Adil Rashid ICC RankingsAxar PatelICCicc rankingsICC T20 Bowling RankingsTilak Varma ICC T20 RankingsTravis Head ICC T20 Rankingsvarun chakravarthy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article