मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

T20 World Cup 2024 को लेकर आईसीसी की पिच की रेटिंग का खुलासा, न्‍यूयॉर्क की पिच को बताया...

T20 World Cup 2024: हाल ही में टी-20 विश्‍व कप 2024 का आयोजन न्‍यूयॉर्क और वेस्टइंडीज में हुआ था। जिसमें टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में खिताब अपने नाम किया था। लेकिन टी-20 विश्‍व कप 2024 में पिच...
01:45 PM Aug 21, 2024 IST | Akbar Mansuri

T20 World Cup 2024: हाल ही में टी-20 विश्‍व कप 2024 का आयोजन न्‍यूयॉर्क और वेस्टइंडीज में हुआ था। जिसमें टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में खिताब अपने नाम किया था। लेकिन टी-20 विश्‍व कप 2024 में पिच को लेकर काफी बवाल हुआ था। आईसीसी (T20 World Cup 2024) ने इस विश्वकप के दौरान काम में ली गई 6 पिचों पर की रेटिंग का खुलासा किया है। इनमें से आईसीसी ने 2 पिचों को संतोषजनक बताया है। बाकी चार पिच बल्लेबाज़ों के लिए खतरा बताया है।

कई पिचों पर उठे थे सवाल:

टी-20 विश्‍व कप 2024 के आयोजन के दौरान कई पिचों पर सवाल उठे थे। आईसीसी फाइनल की पिच से खुश थी। लेकिन इसके अलावा ज्यादातार पिच को कम रेटिंग दी है। भारत और अफ्रीका के बीच हुए फाइनल की पिच सबसे अच्छी बताई गई है। टी-20 विश्वकप 50 दिन बाद आईसीसी ने काम में ली गई पिचों की रेटिंग जारी की। इसमें आईसीसी दो पिच को लेकर संतोषजनक, तीन पिच से नाखुश और जबकि एक पिच को असंतोषजनक बताया है।

न्‍यूयॉर्क की पिच को बताया असंतोषजनक:

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में हुए मैचों में काफी कम स्कोर बना था। जिसके बाद इस पिच पर कई सवाल उठने लगे थे। अब 50 दिन बाद आईसीसी ने इस पिच को घटिया रेटिंग दी है। इस पिच पर भारत और आयरलैंड के बीच मैच हुआ था, जिसमें बल्लेबाज़ी के दौरान टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। इससे पहले साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच भी इस मैदान पर मैच हुआ था। उसको लेकर भी आईसीसी ने असंतोष जताया है।

पहले सेमीफाइनल की पिच से नाखुश आईसीसी:

इस बार अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। जिसके बाद अफ़ग़ान टीम का सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ हुआ था। लेकिन यहां भी पिच ने बल्लेबाज़ों को धोखा दे दिया। बता दें इस सेमीफाइनल मैच में पहले बल्‍लेबाज करते हुए अफगानिस्‍तान टीम 56 रन पर ऑल आउट हो गई थी। यह मुकाबला वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया था।

ये भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने इस भारतीय गेंदबाज़ की जमकर तारीफ़, बताया- महान खिलाड़ी बनने की तरफ अग्रसर

Tags :
Afghanistan vs South AfricaICC T20 World Cup pitch ratingspitch ratingsT20 World Cup 2024T20 World Cup 2024 pitch ratingsT20 World Cup final

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article