मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ICC T20 World Cup Team: आईसीसी ने टी-20 विश्वकप के लिए चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, विराट कोहली को नहीं मिली जगह

ICC T20 World Cup Team: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 17 साल बाद फिर टी20 विश्व...
12:45 PM Jul 01, 2024 IST | Surya Soni

ICC T20 World Cup Team: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 17 साल बाद फिर टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup Team) की ट्रॉफी अपने नाम की। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का एक मैच नहीं हारा। इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद आईसीसी ने अपनी वर्ल्ड कप टीम का किया है। इसमें रोहित शर्मा सहित भारत के छह खिलाड़ियों को जगह दी गई है। जबकि साउथ अफ्रीका का एक भी खिलाड़ी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं है।

रोहित शर्मा को बनाया कप्तान:

बता दें टी-20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल कर आईसीसी अपनी टीम का एलान करती है। इस बार आईसीसी ने अपनी टीम में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है। जबकि उनके अलावा पांच अन्य भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि आईसीसी ने अपनी इस टीम में विराट कोहली को शामिल नहीं किया है। जबकि इस टीम में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' जसप्रीत बुमराह को जगह मिली हैं।

टीम इंडिया के ये छह खिलाड़ी शामिल:

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 टीम में भारत के कुल छह खिलाड़ी शामिल है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की जीत के मुख्य सूत्रधार ये छह खिलाड़ी ही थे। विराट कोहली के फैंस को हालांकि बड़ा झटका लगा है। लेकिन फाइनल के अलावा कोहली ने टी-20 विश्वकप में कोई बड़ी पारी नहीं खेली थी। जिसके चलते उन्हें आईसीसी की इस टीम में जगह नहीं मिली।

आईसीसी ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट:

रोहित शर्मा (कप्तान)- भारत, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर) - अफगानिस्तान, निकोलस पूरन-वेस्टइंडीज, सूर्यकुमार यादव - भारत, मार्कस स्टोइनिस - ऑस्ट्रेलिया, हार्दिक पंड्या - भारत, अक्षर पटेल - भारत, राशिद खान - अफगानिस्तान, जसप्रीत बुमराह - भारत, अर्शदीप सिंह - भारत, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी - अफ़ग़ानिस्तान,

12वें खिलाड़ी: एनरिक नॉर्टजे - दक्षिण अफ्रीका.

ये भी पढ़ें: IND vs SA T20 World Cup: वर्ल्ड कप जीतने पर PM मोदी-CM मोहन यादव समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

Tags :
AustraliacricketHardik PandyaICC Mens T20 WC 2024ICC pick best team of the tournamentICC T20 World Cup 2024ICC T20 World Cup 2024 TeamICC T20 World Cup TeamINDIAIndian Cricket TeamInternational Cricket CouncilMarcus StoinisRahmanullah GurbazRohit Gurunath SharmaRohit SharmaSouth AfricaSuryakumar yadavVirat Kohli

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article