ICC Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट में बुमराह की बादशाहत हुई खत्म, इस गेंदबाज़ ने छीना ताज
ICC Test Rankings: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का प्रभाव टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भी दिखने लगा है। इस सीरीज (ICC Test Rankings) से पहले जसप्रीत बुमराह दुनिया के एक नंबर टेस्ट गेंदबाज़ थे। लेकिन अब आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बुमराह को बड़ा झटका लगा है। बुमराह से अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने ताज छीन लिया। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में रबाडा ने 9 विकेट लेकर दमदार प्रदर्शन किया था।
बुमराह की बादशाहत हुई खत्म:
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी में कुछ ख़ास प्रभाव देखने को नहीं मिला है। बता दें हाल ही में हुए पुणे टेस्ट मैच में बुमराह एक भी विकेट नहीं ले सके जिसके कारण उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान हुआ हैं। आईसीसी ने हाल ही में ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें कगिसो रबाडा जसप्रीत बुमराह को पछाड़ कर नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं।
रबाडा फिर बने नंबर-1 गेंदबाज:
कगिसो रबाडा ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ी से बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को परेशान किया है। अब एक बार फिर वो टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 2018 में भी रबाडा नंबर-1 गेंदबाज बन चुके हैं। पिछले छह साल से रबाडा टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 गेंदबाज़ों में शुमार है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में हेजलवुड अब दूसरे स्थान पर हैं। जबकि बुमराह तीसरे पर खिसक गए हैं।
पंत टॉप टेन से हुए बाहर:
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को आईसीसी रैंकिंग में बड़ा घाटा हो गया। टीम के स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत अब बल्लेबाज़ों की सूची में टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। इसके साथ कोहली के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश पर मंडराया हार का खतरा, अफ्रीका ने 575 रनों पर की पारी घोषित