मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान को मिली एक और ICC टूर्नामेंट की मेजबानी, पढ़ें पूरी खबर

Womens Cricket: हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था। आईसीसी ने करीब 29 साल बाद पाकिस्तान को इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी थी। हालांकि, पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहद निराशाजनक...
03:05 PM Mar 15, 2025 IST | Akbar Mansuri

Womens Cricket: हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था। आईसीसी ने करीब 29 साल बाद पाकिस्तान को इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी थी। हालांकि, पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहद निराशाजनक रहा। टीम एक भी मैच (Womens Cricket) जीते बिना बाहर हो गई। अब पाकिस्तान को आईसीसी ने एक और बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी है। महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सभी क्वालीफायर मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे।

क्वालीफायर मैचों का पूरा शेड्यूल जारी

महिला वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। जिनमें से 6 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। बाकी 2 टीमों का चयन महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए होगा। महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सभी मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे।

6 टीमों के बीच होंगे क्वालीफायर मैच

बता दें महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में कुल 6 टीमें शामिल होंगी-मेजबान पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, श्रीलंका, थाईलैंड और वेस्टइंडीज। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 09 अप्रैल को लाहौर में पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि उसी दिन स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी आमने-सामने होंगी। इसके अलावा 10 मार्च को बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच मैच होगा।

लाहौर में खेले जाएंगे मैच

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह पाकिस्तान में आयोजित होने वाला दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट होगा। भारत पांचवीं बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा और 2011 के बाद यह पहली बार होगा। वहीं 2016 के बाद ये पहली बार होगा जब भारत में कोई ICC वूमेंस टूर्नामेंट खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :
Champions TrophyChampions Trophy 2025ICCICC cricket tournamentLahore Karachi cricketpakistan cricketPakistan cricket tournamentPCBWomens ODI World Cup qualifiersWomens World Cup qualifiers

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article