मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

22 साल की उम्र में पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिया संन्यास, वजह कर देगी हैरान

Ihsanullah Retire PSL: क्रिकेट में कोई खिलाड़ी 10-15 साल क्रिकेट खेलने के बाद संन्यास की घोषणा करता है। लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई क्रिकेट खिलाड़ी सिर्फ 22 साल कि उम्र में संन्यास की घोषणा की हो। इस उम्र...
07:03 PM Jan 14, 2025 IST | Akbar Mansuri

Ihsanullah Retire PSL: क्रिकेट में कोई खिलाड़ी 10-15 साल क्रिकेट खेलने के बाद संन्यास की घोषणा करता है। लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई क्रिकेट खिलाड़ी सिर्फ 22 साल कि उम्र में संन्यास की घोषणा की हो। इस उम्र में खिलाड़ी अपना पदार्पण मुकाबला खेलते हैं। लेकिन एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सिर्फ 22 साल की उम्र में संन्यास का एलान करके सभी को हैरान कर दिया। इस खिलाड़ी का नाम है इहसानउल्लाह (Ihsanullah Retire PSL)... जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही हैं।

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिया संन्यास:

बता दें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने अचानक पाकिस्तान सुपर लीग से संन्यास की घोषणा की हैं। इहसानउल्लाह को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इस बार पाकिस्तान सुपर लीग में कोई खरीदार नहीं मिला। इस बात से आहात होकर उन्होंने हमेशा-हमेशा के लिए पाकिस्तान सुपर लीग से संन्यास ले लिया। इसके साथ इहसानुल्लाह ने कहा कि ''वो अब भविष्य में कभी इस लीग में नहीं खेलेंगे।

मेरा लक्ष्य अब पाकिस्तान के लिए खेलना: इहसानुल्लाह

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ इहसानुल्लाह ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद भी पीसीएल में उनको कोई खरीददार नहीं मिला। इहसानुल्लाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि ''मैंने पीएसएल से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अब फ्रैंचाइज क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। मेरा लक्ष्य अब पाकिस्तान की टीम के लिए खेलने का होगा।''

मुल्तान सुल्तान्स के लिए खेले थे पीएसएल:

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ इहसानुल्लाह पिछले सीजन में पीएसएल का हिस्सा थे। उनको मुल्तान सुल्तान्स की टीम ने ख़रीदा था। मुल्तान सुल्तान्स के लिए इहसानुल्लाह ने 8 मैच खेले थे, इस दौरान उन्होंने 7.59 की इकॉनमी से कुल 22 विकेट चटकाए थे। लेकिन इस बार मुल्तान सुल्तान्स ने उनको टीम में शामिल करने में कोई रूचि नहीं दिखाई हैं।

ये भी पढ़ें :  श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर

Tags :
IhsanullahIhsanullah Retire From PslIhsanullah Retire PSLpakistan cricketpakistan super leagueइहसानुल्लाहइहसानुल्लाह रिटायरमेंटपाकिस्तान सुपर लीगपीएसएल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article