आउट होने के बाद गुस्से से लाल हुए इमाम उल हक, बल्ला जमीन पर मारा फिर हेलमेट फेंका
Imam Ul Haq Video: पाकिस्तान में चल रहे चैम्पियंस कप में सोमवार को बड़ा हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला। बता दें यह मुकाबला लायंस और पैंथर्स के बीच खेला गया था। फैसलाबाद के मैदान पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ इमाम उल हक़ (Imam Ul Haq Video) ने आउट होने के बाद अपना आप खो दिया। उनकी इस हरकत का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आउट होने के बाद गुस्से से लाल हुए:
बता दें इस कप में लायंस के लिए पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज़ इमाम उल हक़ खेल रहे हैं। पिछले काफी समय से वो ख़राब फॉर्म के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। इस टूर्नामेंट के जरिये उन्होंने अपनी वापसी का रास्ता बनाना चाहा। लेकिन पैंथर्स के खिलाफ खिरब शॉट के चलते वो 60 रन बनाकर आउट हो गए। और एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूक गए। इमाम ने आउट होने के बाद अपना आपा खो दिया था।
बल्ला जमीन पर मारा फिर हेलमेट फेंका:
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा हैं कि इमाम उल हक़ आउट होने के बाद गुस्से से ड्रेसिंग रूम में जाते हैं। वहां बैठने से पहले उन्होंने अपने बल्ले को जोर से नीचे देकर मारा और फिर अपने हेलमेट को फेंक दिया। बता दें इस मैच में इमाम उल को शदाब खान ने पवेलियन रास्ता दिखाया। इमाम 62 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हो गए।
इमाम की टीम लायंस को मिली हार:
इस मैच में शादाब खान की पेंथर्स ने शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पेंथर्स ने निर्धारित 50 ओवर में 283 रन बनाए। इसके जवाब में लायंस की टीम को करारी हार झेलनी पड़ी। लायंस की बल्लेबाजी बेहद ख़राब रही और पूरी टीम सिर्फ 199 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह पेंथर्स ने इस मैच को 85 रनों से अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक