मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स का लारा की वेस्टइंडीज से मुकाबला, जाने मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां

IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला सीजन बहुत ही रोमांचक रहा है। अब इसके फाइनल में दो बड़ी टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। 16 मार्च को रायपुर स्टेडियम में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम आमने-सामने...
08:44 PM Mar 15, 2025 IST | Akbar Mansuri

IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला सीजन बहुत ही रोमांचक रहा है। अब इसके फाइनल में दो बड़ी टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। 16 मार्च को रायपुर स्टेडियम में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम आमने-सामने होगी। इस मैच में एक बार फिर दो महान खिलाड़ी, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का खेल देखने को मिलेगा।

इंडिया मास्टर्स का लारा की वेस्टइंडीज से मुकाबला

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंडिया मास्टर्स का अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ चार रन की रोमांचक जीत के साथ की। इसके बाद इंडिया मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को नौ विकेट से हराकर धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की। इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच यह खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

कहां देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट

इस फाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट 16 मार्च को शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। इसका सीधा प्रसारण जियो सिनेमा पर ऑनलाइन और कलर्स सिनेप्लेक्स (SD और HD) तथा कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर किया जाएगा। सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ियों की कप्तानी में खेली जा रही यह भिड़ंत क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार रहेगा।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :
Brain LaraIML 2025India Masters vs West Indies MastersIndia Masters vs West Indies Masters final matchIndia Masters vs West Indies Masters Live streamingInternational Masters League T20 2025Sachin Tendulkar

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article