बीसीसीआई का बड़ा निर्णय, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से हटाया इम्पैक्ट प्लेयर का नियम
Impact Player Rule: बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के बदलाव करती है। हाल ही में बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में कई तरह के नियम (Impact Player Rule) लागु किए थे। लेकिन अब खबर मिल रही है कि आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से इम्पैक्ट प्लेयर का नियम हटा दिया गया है। हालांकि यह नियम आईपीएल 2025 में लागू रहेगा।
23 नवंबर से शुरू होगी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी:
बता दें अगले महीने घरेलू क्रिकेट का बड़ा टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत होगी। इस लीग में कई बड़े नाम खेलते दिखाई देंगे। घरेलू टी-20 प्रतियोगिता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से इम्पैक्ट प्लेयर नियम को हटा दिया है। इस बात का अंदाज़ा पहले से ही लगाया जा रहा था कि इम्पैक्ट प्लेयर का नियम को हटाया जा सकता है। अब बीसीसीआई ने इस पर फैसला लेते हुए इस रूल को हटा दिया है।
आईसीसी ने सब्सटीट्यूट के नाम किया था शुरू:
बता दें इम्पैक्ट प्लेयर का नियम की शुरुआत आईसीसी ने भी की थी। साल 2005 में आईसीसी ने खेल में बदलाव करते हुए सब्सटीट्यूट के तहत किसी खिलाड़ी बीच मैच में जोड़ा जा सकता था। इसके बाद यह नियम टी-20 लीग में उपयोग में लिया जाने लगा। ऑस्ट्रेलिया टी-20 लीग बिग बैश में इसे एक्स फैक्टर के नाम से जाना जाता है। इस रूल के तहत एक प्लेयर को बाहर जाना होता था और उसकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर मैदान में आता था।
ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया