मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में लगा बड़ा झटका, 104 रनों पर सिमटी मेजबान टीम की पहली पारी

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम को पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट करने वाली ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम खुद अपने होम ग्राउंड पर...
02:51 PM Nov 23, 2024 IST | Akbar Mansuri

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम को पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट करने वाली ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम खुद अपने होम ग्राउंड पर पहली पारी में 104 रनों पर सिमट गई है। ऐसे में अब टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतिम विकेट के लिए स्टार्क और हेज़लवुड ने 25 रनों की पार्टनरशिप करते हुए स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया।

104 रनों पर सिमटी मेजबान टीम:

पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल बैकफुट पर नज़र आ रही है। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी के आगे कंगारू बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। कई सालों बाद पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी की इतनी दयनीय हालात देखने को मिले हैं। मैच में दूसरे दिन की शुरुआत में जब ऑस्ट्रेलिया ने अपना नौंवा विकेट 79 रनों पर गंवा दिया था तब लग रहा था कि कंगारू टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन अंतिम विकेट के मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 25 रन जोड़कर टीम के स्कोर को 100 से पार पहुंचा दिया।

बुमराह के नाम रहे पांच विकेट:

बता दें दूसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम 51.2 ओवर में 104 रन पर सिमट गई है। भारतीय गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को सदमे में ला दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांच चटकाए हैं। जबकि मोहम्मद सिराज को 2 विकेट और हर्षित राणा को 3 विकेट मिले हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम पर पर्थ टेस्ट मैच में हार का खतरा मंडरा रहा हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11:

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा।

ऑस्ट्रेलिया: नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेज़लवुड।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी

Tags :
AUS vs INDAUS vs IND 1st Testaus vs ind 1st test 2024aus vs ind 1st test day 2aus vs ind 1st test day 2 scorecardaus vs ind liveaus vs ind testaustralia national cricket teamIND vs AUSIND vs AUS live

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article