Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी
Ind vs Aus 2nd Test: पर्थ टेस्ट मैच में जीत की ख़ुशी अब एडिलेड में निराशा में तब्दील हो गई है। भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच (Ind vs Aus 2nd Test) में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। एडिलेड टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 19 रन का टारगेट रखा था। जिसको भारतीय टीम ने 3.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
ट्रेविस हेड की पारी रही निर्णायक:
बता दें एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले पारी में ट्रेविस हेड ने शानदार 140 रनों की पारी खेली। इस मैच में उनकी पारी ऑस्ट्रेलिया की जीत में निर्णायक रही है। हेड के अलावा सिर्फ लाबुसेन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। जिसके चलते इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रनों का छोटा सा लक्ष्य मिला।
ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत:
पर्थ टेस्ट मैच में हार से बैकफुट पर चली गई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दमदार वापसी की। एडिलेड में खेले गए इस मैच में पिंक बॉल से मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाज़ी करते भारत को दोनों पारियों में स्कोर 200 रनों के पार नहीं जाने दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
कमिंग्स ने दूसरी पारी में लिए पांच विकेट:
इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ बड़ी मुसीबत बने रहे। पहली पारी में स्टार्क ने छह विकेट लेकर भारतीय टीम को 180 रनों पर ऑलआउट कर दिया। जबकि दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंग्स ने पांच विकेट हासिल कर तहलका मचा दिया।
ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त