मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग 11 का एलान, हेज़लवुड की जगह शामिल हुआ ये गेंदबाज़

IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम को पर्थ टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। कंगारू टीम अपने सबसे पसंदीदा मैदान पर हार गई। अब ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd Test) का भारत से एडिलेड में...
04:20 PM Dec 05, 2024 IST | Akbar Mansuri

IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम को पर्थ टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। कंगारू टीम अपने सबसे पसंदीदा मैदान पर हार गई। अब ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd Test) का भारत से एडिलेड में सामना होगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच यह पिंक टेस्ट मैच होगा। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है।

हेज़लवुड की जगह ये गेंदबाज़ हुआ शामिल:

बता दें एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम से चोट के कारण तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड बाहर हो गए। जबकि उनके स्थान पर टीम में स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है। स्कॉट बोलैंड डे नाईट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच जिताऊ गेंदबाज़ साबित हो सकते हैं।

18 महीने बाद हुई वापसी:

बता दें जोश हेज़लवुड चोट के कारण एडिलेड टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह इस मैच में स्कॉट बोलैंड को जगह मिली हैं। स्कॉट बोलैंड को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम में करीब 18 महीने बाद शामिल किया गया है। उन्होंने भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उनको अब टीम में जगह मिली हैं।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

उस्मान ख्वाजा, नाथम मैक्सवीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड।

ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज बल्लेबाज़ का हुआ निधन

Tags :
Adelaide TestAustralia Cricket TeamAustralia Playing XIIND vs AUSind vs aus 2nd testIndia Australia Second TestIndian Cricket TeamPat CumminsScott Boland

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article