मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Nitish Reddy Century: मेलबर्न टेस्ट में नितीश रेड्डी ने जड़ा दमदार शतक, भारत अभी भी 116 रन पीछे

Nitish Reddy Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी (Nitish Reddy Century) का जलवा देखने को मिला। रोहित शर्मा,...
03:02 PM Dec 28, 2024 IST | Akbar Mansuri

Nitish Reddy Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी (Nitish Reddy Century) का जलवा देखने को मिला। रोहित शर्मा, कोहली और पंत जैसे स्टार बल्लेबाज़ों के जल्दी आउट होने के बाद नितीश रेड्डी ने मोर्चा संभाला और दमदार शतक ठोका। नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों का डटकर सामना करते हुए अपने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी लगाई। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 116 रन पीछे हैं।

नंबर-8 पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़:

बता दें इस टेस्ट मैच में एक समय टीम इंडिया बैकफुट पर नज़र आ रही थी। भारतीय टीम ने अपने सात प्रमुख विकेट 221 रनों पर गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुन्दर ने टीम इंडिया को संकट से उभारा। दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी निभाई। जबकि नितीश रेड्डी ने शानदार बल्लेबाज़ करते हुए अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। वो नंबर-8 पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नितीश का शानदार प्रदर्शन:

बता दें जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ था तब नितीश रेड्डी का नाम देखकर हर कोई हैरान था। कई बड़े खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए नितीश रेड्डी ने टीम में जगह बनाई। नितीश रेड्डी का इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला हैं। उन्होंने अब तक इस सीरीज में चार मैचों में कुल 284 रन बना लिए हैं। अब मेलबर्न टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया को नितीश रेड्डी से कुछ बड़े शॉट की दरकरार होगी।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :
Ind vs Aus 4th testIndia vs Australia 4th Testnitish kumar reddy maiden test centuryNitish ReddyNitish Reddy centuryNitish Reddy Century NEWSNitish Reddy test century

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article