मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बने

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया (IND vs AUS) के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाज़ी...
08:21 PM Mar 04, 2025 IST | Akbar Mansuri

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया (IND vs AUS) के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 264 रनों पर ढेर हो गई। भारत को इस मैच में जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य मिला है। टीम इंडिया के लिए इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही। गिल के बाद रोहित शर्मा भी जल्दी पवेलियन लौट गए।

रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। पहले सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आईसीसी वनडे इवेंट में अब रोहित शर्मा सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अभी तक इस कुर्सी पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का कब्जा था।

सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बने

आईसीसी इवेंट में रोहित शर्मा का दबदबा देखने को मिलता हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा ने 28 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में एक छक्का भी जड़ा। वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी को शामिल किया जाता है, क्योंकि दोनों ही टूर्नामेंट 50 ओवर के होते हैं। रोहित शर्मा ने अब आईसीसी वनडे इवेंट में 65 सिक्स पूरे कर लिए हैं। वहीं क्रिस गेल 64 सिक्स के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई 264 रनों पर ढेर

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौका और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने

Tags :
Champions TrophyChampions Trophy 2025chris gayleIndia VS AustraliaRohit SharmaRohit Sharma SixRohit Sharma Six Record

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article