IND vs AUS Super 8: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज बड़ा मुकाबला, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
IND vs AUS Super 8: टी-20 विश्वकप 2024 में ग्रुप-2 से टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर 10 साल बाद टी-20 विश्वकप के अंतिम चार में जगह बनाई है। जबकि इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने अमेरिका को 10 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। लेकिन दूसरी तरफ ग्रुप-1 में टॉप दो टीमों के बीच पेंच फंसा हुआ है। सुपर-8 (IND vs AUS Super 8) में आज भारत का ऑस्ट्रेलिया से बड़ा मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में जीत बहुत जरुरी है।
टीम इंडिया में होगा बदलाव..?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को इस विश्वकप में अब तक का सबसे कड़ा मुकाबला खेलना है। जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में जीत के लिए पूरी ताकत लगा देगी। इस मैच को लेकर टीम इंडिया को ज्यादा चिंता नहीं है। लेकिन भारत इस मैच में जीत के साथ सेमीफाइनल में जाना चाहेगी। अगर भारतीय टीम में आज के मैच में बदलाव की बात करें तो ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। टीम इंडिया पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ ही खेलना चाहेगी।
शिवम दुबे फिर मिलेगा मौका:
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया मिडिल ऑर्डर में मजबूत बैटिंग लाइनअप के साथ उतर रही है। इसमें शिवम दुबे के नाम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई। लेकिन पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दुबे ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए कई बड़े शॉट लगाए थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा के सामने दुबे को ही खेलना चाहेगा। वहीं तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को इस मैच में भी जगह मिलती नहीं दिखाई दे रही है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने टी-20 क्रिकेट में किया बड़ा उलटफेर, पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया