IND vs BAN 1st T20: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टी-20 में कैसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11..?
IND vs BAN 1st T20: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला कुछ ही देर में शुरू होगा। ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम (IND vs BAN 1st T20) में दोनों टीमें आमने-सामने होगी। टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के पास होगी तो वहीं बांग्लादेश की कप्तानी का जिम्मा नजमल हुसैन शान्तो के पास होगा। इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेला माना जाता है।
शिवम दुबे चोट के कारण हुए बाहर:
बता दें इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे चोट के चलते टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। पीठ की चोट के कारण शिवम दुबे बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। शिवम दुबे के चोटिल होने के कारण अब उनकी जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। बता दें तिलक वर्मा को काफी समय बाद टीम इंडिया में जगह मिली हैं।
कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग:
टीम इंडिया के फैंस को इस टी-20 सीरीज का काफी इंतज़ार हैं। भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प और वेबसाइट पर की जाएगी। वहीं टीवी पर लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए स्पोर्ट्स 18 के चैनल 1 और स्पोर्ट्स 18 के चैनल 1 एचडी पर होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, इस खिलाड़ी को मिली पहली बार जगह