भारत-बांग्लादेश का पहला टी-20 मैच, जानें ग्वालियर की पिच का मिजाज और मौसम का हाल
IND vs BAN 1st T20: बांग्लादेश की टीम टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर (IND vs BAN 1st T20) में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होगा। इसको लेकर ग्वालियर में तमाम तैयारी पूरी कर ली गई हैं। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में तक़रीबन 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। चलिए जानते है पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल...
ग्वालियर की पिच का मिजाज:
ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को पहला टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। ग्वालियर में पिछले 14 साल से कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है। ऐसे में पिच रिपोर्ट का अनुमान लगाना भी काफी मुश्किल है। बताया जा रहा है कि इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलने का अनुमान हैं। ऐसे में यहां एक है स्कोरिंग मुकाबला खेला जा सकता है पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने के ज्यादा आसार है।
सिर्फ 1 बार भारत को हरा पाई बांग्लादेश:
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस टी-20 मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। पुराने आंकड़े भी भारतीय टीम के पक्ष में नज़र आ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया ने 13 बार जीत दर्ज की हैं। जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ 1 बार भारत को हराया है।
ग्वालियर में कैसा रहेगा मौसम..?
बता दें कानपुर टेस्ट मैच में बारिश ने मैच का मज़ा किरकिरा कर दिया था। अब क्रिकेट फैंस को ग्वालियर के मौसम को लेकर भी चिंता बनी हुई हैं। लेकिन ग्वालियर में मौसम को लेकर क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी हैं। पहले टी-20 मैच के दिन यानी छह अक्टूबर को मौसम बिल्कुल साफ़ रहेगा और बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, इस खिलाड़ी को मिली पहली बार जगह