मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IND vs BAN: टीम इंडिया के संकटमोचक बने 'अश्विन', चेन्नई टेस्ट में जड़ा तूफानी शतक

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चेन्नई टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने छह विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। पहले दिन (IND vs BAN) के खेल...
07:09 PM Sep 19, 2024 IST | Akbar Mansuri

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चेन्नई टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने छह विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। पहले दिन (IND vs BAN) के खेल में भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ नाकाम साबित हुए तो आर. अश्विन ने बल्ले से तूफानी पारी खेली। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने शतक जड़कर टीम को संकट से बाहर निकाला। अश्विन ने सिर्फ 108 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

चेन्नई टेस्ट में जड़ा तूफानी शतक:

इस शतकीय पारी में अश्विन ने कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए। उन्होंने अपने करियर का छठा शतक जड़ा। यह उनका अब तक का सबसे तेज़ शतक हो गया। पहले दिन के खेल समाप्ति तक अश्विन 112 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े। अश्विन ने टेस्ट में शतक लगाने के मामले में कप्तान एमएस धोनी और मंसूर अली खान पटौदी की बराबरी कर ली। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने भी टेस्ट मैच में छह-छह शतक जड़े थे।

जडेजा के साथ नाबाद 195 रन की साझेदारी:

बता दें इस मैच में टीम इंडिया के छह विकेट जल्दी गिर गए थे। ऐसे में टीम पर 200 रनों से पहले ऑल आउट होने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन अश्विन ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए रविंद्र जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 195 रन की साझेदारी की। ऐसे में तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक भारत ने 80 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 339 रनों का स्कोर खड़ा किया।

यशस्वी जायसवाल ने बनाए 56 रन:

टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने आज अपने खेल अनुरूप बल्लेबाज़ी नहीं की। अक्सर देखने को मिलता है जायसवाल ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हैं। लेकिन इस मैच में भारत के शुरूआती विकेट गिरने के चलते जायसवाल ने संभलकर खेला। एक छोर से वो क्रीज पर डटे रहे। यशस्वी ने 118 गेंदों पर नौ चौके की सहायता से 56 रन बनाए। बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ नाहिद राणा ने जायसवाल का विकेट लिया।

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें

Tags :
chepaukInd Vs BanIndia vs Bangladesh 1st TestMA Chidambaram StadiumRavichandran AshwinRavindra Jadeja

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article