IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेशी कप्तान का बड़ा बयान, भारतीय टीम को आसानी से जीतने नहीं देंगे

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया (IND vs BAN 1st Test) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन दूसरी...
ind vs ban 1st test  बांग्लादेशी कप्तान का बड़ा बयान  भारतीय टीम को आसानी से जीतने नहीं देंगे

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया (IND vs BAN 1st Test) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन दूसरी तरफ बांग्लादेश के खिलाड़ी भी इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से धूल चटाई थी। अब भारत दौरे से पहले बांग्लादेशी कप्तान का बड़ा बयान सामने आया है।

भारतीय टीम को आसानी से जीतने नहीं देंगे: नजमुल हुसैन शांतो

भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का बड़ा बयान सामने आया है। नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि हमारे खिलाड़ी इस सीरीज में अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। हम भारतीय टीम को आसानी से जीतने नहीं देंगे। टेस्ट सीरीज में हमारी कोशिश होगी कि टेस्ट को आखिरी दिन तक खींचा जाए। अगर ऐसा हुआ तो परिणाम किसी भी तरह जा सकता है।

घरेलू सरजमीं पर भारत को हराना काफी मुश्किल:

टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर टेस्ट में हराना ही काफी मुश्किल हैं। यहां बांग्लादेश के लिए टेस्ट सीरीज जीतना संभव नज़र आ रहा है। पिछले 12 साल से टीम इंडिया एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारी है। इस बात को स्वीकार करते हुए बांग्लादेशी कप्तान ने कहा कि ''हम जानते हैं भारत हमसे बेहतर टीम है, टीम इंडिया की रैंकिंग्स हमसे बेहतर है।''

पिछली बार दोनों मैचों में करारी हार:

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही हैं। हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देकर बड़ा उलटफेर किया था। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इस सीरीज में बांग्लादेश को हल्के में लेने के भूल नहीं करेंगे। बता दें बांग्लादेश ने आखिरी बार 2019 में भारत का दौरा किया था। जहां दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में बांग्लादेश को बड़े मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने दिया अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया में जल्द वापसी!

Tags :

.