IND vs BAN 1st Test: रोहित की बांग्लादेश को चेतावनी!, कहा- हमें अपना लक्ष्य मालूम
IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान सामने आया। चेन्नई टेस्ट (IND vs BAN 1st Test) से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने आगामी सीरीज को लेकर कहीं बातों का जबाव भी दिया। इसके साथ ही मुस्कुराते हुए रोहित शर्मा ने बांग्लादेश टीम को चेतावनी भी दे डाली। चलिए जानते हैं आखिर रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या कहा...
रोहित की बांग्लादेश को चेतावनी:
रोहित शर्मा से जब पीसी में सवाल किया गया कि हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में 2-0 से हराया हैं तो इस पर रोहित शर्मा ने मुस्कुराते हुए जबाव दिया। हिटमैन ने जवाब देते हुए कहा कि हर टीम भारत को हराना पसंद करती है, लेकिन हमें इसकी परवाह नहीं है। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी ऐसा देखा गया, लेकिन हमें अपना लक्ष्य पता है।'
केएल राहुल को लेकर कहीं ये बात:
इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान ने केएल राहुल को लेकर भी बड़ा बयान दिया। जब उनसे केएल राहुल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''केएल के पास टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है। मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि वह इस प्रारूप में सफल क्यों नहीं हो सकते। बता दें इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल को टीम में जगह मिल सकती हैं।
इस प्रकार हैं टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल:
पहला टेस्ट: 19 से 23 सितंबर- एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)
दूसरा टेस्ट: 27 सितंबर से 1 अक्टूबर- ग्रीन पार्क (कानपुर)
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर को लेकर कहीं ये बात, बताया राहुल द्रविड़ की कोचिंग से कितने अलग गंभीर...?