IND vs BAN 1st Test: चेन्नई टेस्ट में बारिश की खलल..? जानें पांचों दिन की वेदर रिपोर्ट सिर्फ एक क्लिक पर...
IND vs BAN 1st Test: भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मुकाबला गुरुवार से चेन्नई में खेला जाएगा। टीम इंडिया करीब छह महीने बाद टेस्ट मैच (IND vs BAN 1st Test) खेलने उतरेगी। ऐसे में चेन्नई की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल भी जानना फैंस के लिए बेहद जरुरी हैं। क्योंकि इस समय देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी हैं। ऐसे में अगर इस टेस्ट मैच में बारिश की खलल पड़ती है तो मैच का मजा किरकिरा हो जाएगा। चलिए जानते अगले पांच दिन चेन्नई में कैसा रहेगा मौसम का हाल..?
9 से 23 सितंबर के बीच पहला टेस्ट:
पहले दिन की बारिश की संभावना: 46 फीसदी
दूसरे दिन की बारिश की संभावना: 42 फीसदी
तीसरे दिन की बारिश की संभावना: 25 फीसदी
चौथे दिन की बारिश की संभावना: 13 फीसदी
पांचवें दिन की बारिश की संभावना: 21 फीसदी
वेदर रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मुकाबले में बारिश की खलल की पूरी संभावना है। लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि बारिश से मैच के खेल में कितना असर पड़ता है। इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट पर बारिश का साया है। ऐसे में टीम इंडिया को इस मैच में टेस्ट जीत के लिहाज से बारिश को भी ध्यान में रखना होगा।
क्या कहती है चेन्नई की पिच रिपोर्ट:
चेन्नई के मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक कई बार टेस्ट मुकाबले खेले हैं। यहां की पिच बनाने के लिए लाल मिट्टी का उपयोग किया जाता हैं। जिसमें पहले दो दिन तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद रहती हैं और उसके बाद स्पिनर्स का जादू चलता हैं। टीम इंडिया इस पिच को देखते हुए पांच गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतरेगी। इसमें दो तेज़ गेंदबाज़ और तीन स्पिनर्स शामिल रहेंगे।
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें