IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में बारिश बनी बाधा, दूसरे दिन का बिना गेंद फेंके हुआ रद्द
IND vs BAN: कानपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया की परेशानी बारिश ने बढ़ा रखी है। पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हुआ था। इसके बाद बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा। क्रिकेट फैंस को दूसरे दिन बारिश के रुकने का इंतज़ार था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। दूसरे दिन तो पहले दिन से भी ज्यादा बारिश होने लग गई। जिसके चलते बिना एक गेंद फेंके दिन का खेल रद्द किया गया है।
कानपुर टेस्ट में बारिश बनी बाधा:
कानपुर टेस्ट मैच में बारिश टीम इंडिया के लिए जीत में बाधा बन गई है। पहले दो दिन में सिर्फ 35 ओवर फेंके जा सके। अभी भी कानपुर में मौसम साफ़ नहीं हुआ है। कानपुर में रविवार को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में इस टेस्ट मैच में अभी और खेल बारिश की चपेट में आ सकता है। अब फैंस तीसरे दिन के खेल से उम्मीद लगाए बैठे हैं। फिलहाल आसमान में बादल छाए हुए हैं, ऐसे में और बारिश से इनकार नहीं किया जा सकता है।
बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल रद्द:
कानपुर में बारिश ने टेस्ट मैच का मजा ख़राब कर दिया। दूसरे दिन की शुरुआत में ही जमकर बारिश देखने को मिली। बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल रद्द किया गया। रुक-रुक हो रही बारिश के कारण सारा खेल ही बिगड़ गया। लगातार हो रही बारिश के चलते आज के खेल को रद्द करने का फैसला लिया गया। दूसरे दिन के खेल में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इससे क्रिकेट फैंस को काफी निराशा हाथ लगी।
तीसरे दिन की बारिश की संभावना: 60 फीसदी
बता दें कानपुर टेस्ट मैच में अभी भी बारिश से पीछा छुड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार यानी टेस्ट के तीसरे दिन बारिश की 60 फीसदी संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो फिर टेस्ट मैच का परिणाम निकलना काफी मुश्किल हो जाएगा। कानपुर से अभी भी कोई अच्छी खबर सामने नहीं आई है। दूसरे दिन मैदान कवर्स से ढका हुआ रहा। और मैच के लिहाज से मौसम भी बहुत खराब बना हुआ है। ऐसे में मुकाबला अभी शुरू होने के कोई आसार नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को वनडे में लगातार दूसरी बार दी मात