IND vs BAN 2nd Test: भारतीय बल्लेबाज़ों की की तूफानी बल्लेबाज़ी, 285 रनों के स्कोर पर की पारी घोषित

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट में पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। लेकिन अब चौथे दिन के खेल में भारतीय गेंदबाज़ों (IND vs BAN 2nd Test) ने बड़ा खेला कर दिया। बांग्लादेश की टीम पर...
ind vs ban 2nd test  भारतीय बल्लेबाज़ों की की तूफानी बल्लेबाज़ी  285 रनों के स्कोर पर की पारी घोषित

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट में पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। लेकिन अब चौथे दिन के खेल में भारतीय गेंदबाज़ों (IND vs BAN 2nd Test) ने बड़ा खेला कर दिया। बांग्लादेश की टीम पर अब हार का खतरा मंडराने लगा है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 285 रनों के स्कोर पर 9 विकेट के साथ पारी घोषित कर दी। ऐसे में भारतीय टीम के पास 52 रन की बढ़त हो गई।

भारतीय बल्लेबाज़ों की की तूफानी बल्लेबाज़ी:

कानपुर टेस्ट को टीम इंडिया किसी भी सूरत में ड्रॉ नहीं करवाना चाहती है। ऐसे में चौथे दिन में भारतीय गेंदबाज़ों के बाद बल्लेबाज़ों का दमखम देखने को मिला। बता दें टीम इंडिया के लिए ओपनर जोड़ी यशस्‍वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने पहले 3 ओवर में 50 रन बना डाले। इसके बाद भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का दौर जारी रहा। जायसवाल ने इस पारी में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 72 रनों बनाए। उनके अलावा केएल राहुल ने 68, विराट कोहली ने 47 और ऋषभ पंत ने 39 रन बनाकर टीम के स्कोर को तेज़ी से आगे बढ़ाया।

भारत के गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन:

चौथे दिन की शुरुआत बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन से की थी। लेकिन चौथे दिन सिर्फ मोमिनुल हक़ को छोड़कर कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज़ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। अगर मोमिनुल का विकेट और गिर जाता तो बांग्लादेश के लिए 150 रन बनाना भी मुश्किल नज़र आ रहा था। इस पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन सफलता हासिल की। जबकि मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप ने दो-दो विकेट लिए।

दूसरी पारी में बांग्लादेश बैकफुट पर...

कानपुर टेस्ट मैच में अब टीम इंडिया ने अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली है। फिलहाल बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में अपने दो विकेट सिर्फ 26 रनों के स्कोर पर गंवा दिए हैं। ऐसे में चौथे दिन के खेल समाप्ति तक बांग्लादेश भारत की बढ़त से 26 रन पीछे हैं। अगर टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाज़ बांग्लादेश की पारी को जल्द निपटा देंगे तो जीत निश्चित मिल सकती हैं।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, इस सुपरफास्ट बॉलर को मिली जगह

Tags :

.