IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट में बारिश की खलल..? जानें पांचों दिन की वेदर रिपोर्ट सिर्फ एक क्लिक पर...
IND vs BAN 2nd Test: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला २७ सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) को 280 रनों से हराया है। ऐसे में कानपुर टेस्ट से पहले पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल भी जानना फैंस के लिए बेहद जरुरी हैं। क्योंकि इस समय देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी हैं। ऐसे में अगर इस टेस्ट मैच में बारिश की खलल पड़ती है तो मैच का मजा किरकिरा हो जाएगा। चलिए जानते अगले पांच दिन कानपुर में कैसा रहेगा मौसम का हाल..?
27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच दूसरा टेस्ट:
पहले दिन की बारिश की संभावना: 92 फीसदी
दूसरे दिन की बारिश की संभावना: 80 फीसदी
तीसरे दिन की बारिश की संभावना: 60 फीसदी
चौथे दिन की बारिश की संभावना: 3 फीसदी
पांचवें दिन की बारिश की संभावना: 1 फीसदी
वेदर रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मुकाबले में बारिश की खलल की पूरी संभावना है। लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि बारिश से मैच के खेल में कितना असर पड़ता है। इस टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट पर बारिश का साया है। ऐसे में टीम इंडिया को इस मैच में टेस्ट जीत के लिहाज से बारिश को भी ध्यान में रखना होगा।
ग्रीनपार्क स्टेडियम पिच रिपोर्ट:
कानपुर टेस्ट मैच में स्पिनर्स का बोलबाला रहने वाला हैं। क्योंकि इस पिच पर पहले ही दिन से स्पिनर्स को मदद मिलनी शुरू हो जाती हैं। ऐसे में विकेट सूखा होने के चलते स्पिनर गेंदबाज़ों की गेंद काफी घुमाव लेगी। ऐसे में दोनों ही टीमें अगले मैच में एक-एक स्पिनर एक्स्ट्रा प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती हैं। भारत में कुलदीप यादव को कानपुर टेस्ट में मौका मिलना तय माना जा रहा हैं।
ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज