भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा टी-20 मैच, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs BAN 3rd T20: भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत हैदराबाद (IND vs BAN 3rd T20) के राजीव गांधी स्टेडियम में होगी। आज...
भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा टी 20 मैच  जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs BAN 3rd T20: भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत हैदराबाद (IND vs BAN 3rd T20) के राजीव गांधी स्टेडियम में होगी। आज होने वाले मैच में क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। टॉस आधा घंटे पहले होगा। चलिए जानते हैं इस मैच में कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11...

क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया:

पहले टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब टी-20 सीरीज में भी हालत बेहद ख़राब हैं। टीम इंडिया आज के मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। बता दें पहले मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा था। जबकि दूसरे मैच 86 रन से बड़ी हार झेलनी पड़ी।

पिच रिपोर्ट:

दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैदान टीम इंडिया के लिए काफी लकी रहा है। यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए फायदेमंद मानी जाती है। इस पिच पर एक बार फिर चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहली पारी में औसत स्कोर 140 रन है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11..

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितेश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई।

बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.