भारत के सामने बांग्लादेश 228 रनों पर ढेर, शमी ने लिए पांच विकेट

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला खेल रही है। टीम इंडिया का दुबई में 20 फरवरी को बांग्लादेश (IND vs BAN) से सामना हो रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने...
भारत के सामने बांग्लादेश 228 रनों पर ढेर  शमी ने लिए पांच विकेट

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला खेल रही है। टीम इंडिया का दुबई में 20 फरवरी को बांग्लादेश (IND vs BAN) से सामना हो रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रन बनाने में सफल रहा। ह्रदोय 118 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

बांग्लादेश की ख़राब शुरुआत

चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के सामने बांग्लादेश की बहुत ही खराब शुरुआत रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की स्थिति एक समय खराब थी और उसने 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जाकिर और ह्रदोय ने बांग्लादेश की पारी की संभाल लिया। ह्रदोय ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगा दिया। यह उनका वनडे में पहला सैकड़ा है।

शमी की घातक गेंदबाज़ी

इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए। शमी ने तस्कीन अहमद को आउट करते हुए अपना पांचवा विकेट हासिल किया। उनकी घातक गेंदबाज़ी के चलते 10 ओवर की समाप्ति तक 39 रन के भीतर बांग्लादेश के 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। उनके अलावा इस मैच में अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए और बैक टू बैक 2 विकेट लिए थे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

बांग्लादेश: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.