बांग्लादेश के मुख्य कोच का टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बयान, भारत के खिलाफ टीम का होगा सही आकलन

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट की शुरुआत में अब महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। इस टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश (IND vs BAN) ने पाकिस्तान को उसी सरजमीं पर 2-0 से हराकर...
बांग्लादेश के मुख्य कोच का टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बयान  भारत के खिलाफ टीम का होगा सही आकलन

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट की शुरुआत में अब महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। इस टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश (IND vs BAN) ने पाकिस्तान को उसी सरजमीं पर 2-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया था। ऐसे में भारत के खिलाफ अब बांग्लादेश की जंग पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इस टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश के कप्तान के बाद उनके हेड कोच का बयान सामने आया हैं। चलिए जानते हैं बांग्लादेश के हेड कोच ने क्या कहा..?

भारत के खिलाफ टीम का होगा सही आकलन: हथुरुसिंघा

बांग्लादेश की टीम का पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से आत्मविश्वास बढ़ा हुआ हैं। ऐसे में अब उनके हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई हैं। चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा कि ''हम भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्रिकेट की सबसे ताकतवर टीम के खिलाफ खेलकर हमें हमारी स्थिति का सही आकलन मिलेगा। बता दें बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया है।

भारत के खिलाफ खेलना सबसे बड़ी चुनौती: बांग्लादेश कोच

बांग्लादेश के कोच के बयान से पता चल रहा हैं कि उनके अंदर हार का डर बना हुआ हैं। उनके कोच को मालूम हैं कि भारत में परिस्थिति पाकिस्तान जैसी नहीं रहने वाली है। यहां टेस्ट हार से बच पाए वो ही बड़ी बात होगी। बांग्लादेश कोच के हथुरुसिंघा ने कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलना हमें प्रेरित करता है। भारत के खिलाफ खेलना आजकल सबसे बड़ी चुनौती है। सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलकर ही आप जान पाते हैं कि आपकी स्थिति क्या है।

हमें अपना लक्ष्य मालूम: रोहित शर्मा

इससे पहले रोहित शर्मा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई थी। उसमें रोहित शर्मा से जब सवाल किया गया कि हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में 2-0 से हराया हैं तो इस पर रोहित शर्मा ने मुस्कुराते हुए जबाव दिया। हिटमैन ने जवाब देते हुए कहा कि हर टीम भारत को हराना पसंद करती है, लेकिन हमें इसकी परवाह नहीं है। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी ऐसा देखा गया, लेकिन हमें अपना लक्ष्य पता है।'

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर को लेकर कहीं ये बात, बताया राहुल द्रविड़ की कोचिंग से कितने अलग गंभीर...?

Tags :

.