IND vs BAN: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने चेन्नई में बहाया पसीना, 19 सितंबर से पहला टेस्ट
IND vs BAN: टीम इंडिया को 19 सितंबर से अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत करनी है। बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इसको लेकर टीम इंडिया (IND vs BAN) के खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी। गुरूवार को भारतीय खिलाड़ी चेन्नई पहुंच गए। इसके बाद शुक्रवार को विराट कोहली सहित तमाम खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन अब बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें टीम में चुना गया है।
खिलाड़ियों ने चेन्नई में बहाया पसीना:
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर मेहनत की। पहले अभ्यास सत्र में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने नेट पर 45 मिनट बिताए। कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी नज़र आए। भारतीय टीम के साथ इस प्रैक्टिस सेशन में हेड कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल भी मौजूद रहे। मोर्नी मोर्कल को हाल ही में टीम इंडिया का गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया है।
The countdown starts as #TeamIndia begin their preps for an exciting home season.#INDvBAN pic.twitter.com/VlIvau5AfD
— BCCI (@BCCI) September 13, 2024
चेन्नई में कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन:
टीम इंडिया को चेन्नई का ये मैदान काफी रास आता है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर टीम इंडिया ने कुल 34 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इसमें टीम इंडिया ने 15 मैच में जीत दर्ज करते हुए रिकॉर्ड बनाया है। जबकि भारतीय टीम को इस मैदान पर सात बार टेस्ट क्रिकेट में हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी बार यहां टीम इंडिया ने साल 2021 में टेस्ट मैच खेला था, जिसमें भारतीय टीम को जीत नसीब हुई थी।
19 सितंबर से शुरू होगा पहला टेस्ट:
बता दें भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इसको लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी चेन्नई पहुंच गए। चेन्नई में भारतीय टीम कैंप में हिस्सा लिया। इस कैंप में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और कोच मौजूद रहे। सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक