कानपुर टेस्ट में खेलेंगे कुलदीप यादव..?, इस तेज़ गेंदबाज़ को मिलेगा आराम!
IND vs BAN Playing 11: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत में अब महज कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। ऐसे में बारिश के साये के बीच दोनों टीमों (IND vs BAN Playing 11) के बीच ग्रीन पार्क में मुकाबला खेला जाना है। पहले टेस्ट मैच में भारत ने 280 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। अब टीम इंडिया की नज़र दूसरे टेस्ट मैच में जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने पर होगी। दूसरे टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया...? चलिए जानते हैं...
कानपुर टेस्ट में खेलेंगे कुलदीप यादव..?
कानपुर टेस्ट में पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार बताई जा रही हैं। ऐसे में टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में एक स्पिनर को और टीम में शामिल कर सकती है। ऐसे में भारतीय टीम में कुलदीप यादव की वापसी के चांस काफी ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। बता दें लोकल ब्वॉय कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। जबकि तेज गेंदबाज आकाश दीप को बाहर किया जा सकता है।
विराट और रोहित पर रहेगी नज़र:
कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट और रोहित पर सभी की निगाहें रहेगी। ये दोनों ही बल्लेबाज़ पहले टेस्ट मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के फैंस इनके बल्ले से रन बनता देखना चाहेंगे। बता दें विराट और रोहित ने इस टेस्ट मैच से पहले कानपुर में जमकर प्रैक्टिस भी की हैं। ऐसे में अब फैंस को उम्मीद हैं कि दोनों में से एक का बल्ला तो कानपुर में रन बरसा सकता है।
बांग्लादेश के लिए अच्छी खबर!
बता दें चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के स्टार खिलाडी शाकिब अल हसन के उंगली में चोट लग गई थी। जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में उनके खेलने पर संशय बना हुआ था। लेकिन अब मैच से कुछ घंटे पहले ही टीम के कोच ने शाकिब की चोट को लेकर अपडेट दिया। बांग्लादेश के कोच ने बताया कि ''शाकिब अब उंगली की चोट से पूरी तरह ठीक हो गए हैं।''
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को वनडे में लगातार दूसरी बार दी मात