IND vs BAN: संजू सैमसन ने किया अपने गुरु से किया वादा पूरा, एक ओवर में जड़े पांच छक्के
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की जबरदस्त बल्लेबाज़ी देखने को मिली। इस मुकाबले में संजू सैमसन ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 40 गेंद पर तूफानी शतक जड़ा। यह उनके टी-20 करियर (IND vs BAN) का पहला शतक रहा। इस शतक के लिए संजू को करीब 9 साल का लंबा इंतज़ार करना पड़ा। संजू सैमसन पिछले कई मैचों से रन बनाने में नाकाम रह रहे थे। लेकिन हैदराबाद में सैमसन की सुनामी देखने को मिली।
एक ओवर में जड़े पांच छक्के:
इस मैच में संजू सैमसन ने 111 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 11 चौके और आठ छक्के जड़े। संजू सैमसन ने 47 गेंद पर 111 रन की पारी खेली। वहीं रिशाद हुसैन के एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े। सैमसन को इस ओवर की पहली गेंद डॉट खेलने का मलाल होगा। क्योंकि उन्होंने अगली पांचों गेंदों पर आसमानी छक्के लगाए।
गुरु से किया वादा हुआ पूरा:
बता दें संजू सैमसन इस मैच में तूफानी पारी के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ रोहित शर्मा का भी खूब आभार जताया। उन्होंने कहा कि ''मुझे मेरे गुरु ने एक ओवर में पांच छक्के लगाने की बात कहीं थी। आज वो मौका आ ही गया। मैंने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में पांच छक्के जड़कर गुरु की बात पूरी की। इसका इंतज़ार काफी समय से किया जा रहा जो आज पूरा हो गया।''
टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर:
भारतीय बल्लेबाज़ों ने आक्रामकता के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 297 रनों का अविश्वसनीय स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम इतिहास रचने से सिर्फ कुछ ही रन पीछे रह गई। टी-20 में नेपाल की टीम ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। नेपाल ने मंगोलिया की टीम के खिलाफ 314 रन बनाए थे। अब दूसरा सबसे बड़ा स्कोर टीम इंडिया के नाम हो गया है। इससे पहले भारत का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर 260 रनों का था।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ सैमसन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, भारत बड़े स्कोर की तरफ...