IND vs BAN: ऋषभ पंत को मिलेगा आराम!, ईशान किशन की हो सकती है टीम में वापसी..?
IND vs BAN: भारतीय टेस्ट में में करीब दो साल के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत से जुड़ी खबर सामने आ रही है। भारत को दो टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs BAN) के बाद बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है। इस टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इसमें एक नाम चेन्नई टेस्ट के शतवीर ऋषभ पंत का भी माना जा रहा है।
ऋषभ पंत को मिलेगा आराम!
टीम इंडिया के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे पंत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में आराम मिल सकता है। क्योंकि आगे आने वाले समय में भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया अपनी सभी प्रमुख खिलाड़ियों को एक फ्रेश शुरुआत देना चाहेगी। ऐसे में पंत को भी वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बांग्लादेश की सीरीज से आराम मिल सकता है।
ईशान किशन की हो सकती है टीम में वापसी..?
टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे ईशान किशन अब वापसी कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम में ईशान किशन की जल्द वापसी हो सकती हैं। टीम इंडिया के बांग्लादेश टी-20 सीरीज में पंत के स्थान पर ईशान किशन की वापसी तय मानी जा रही हैं। हालांकि इसके अलावा संजू सैमसन का नाम भी इस रेस में शामिल बताया जा रहा हैं।
कब होगा टीम का एलान..?
बता दें बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज का एलान कब होगा, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं हैं। लेकिन माना जा रहा है कि अगले वीक में टीम की घोषणा हो जायेगी। इसमें किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा अभी ये साफ नहीं है।
ये भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट में बारिश की खलल..? जानें पांचों दिन की वेदर रिपोर्ट सिर्फ एक क्लिक पर...