बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, शिवम दुबे चोट के कारण हुए बाहर
IND vs BAN T20 Series: भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद बांग्लादेश से टी-20 सीरीज खेलेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs BAN T20 Series) का आगाज 6 अक्टूबर से होगा। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला ग्वालियर के नए स्टेडियम न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटला लगा है। चोट के कारण टीम इंडिया का धाकड़ ऑलराउंडर पूरी सीरीज से बाहर हो गया है।
शिवम दुबे चोट के कारण हुए बाहर:
बता दें स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे चोट के चलते टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई के मुताबिक पीठ की चोट के कारण शिवम दुबे बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें शिवम दुबे ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। वो दलीप ट्रॉफी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसके बावजूद उनको भारतीय टीम में शामिल किया गया। लेकिन अब चोट के कारण वो सीरीज से हट गए हैं।
तिलक वर्मा को किया शामिल:
शिवम दुबे बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किए गए थे। अब उनके चोट के चलते दुबे अब टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट का भी एलान कर दिया गया है। शिवम दुबे के चोटिल होने के कारण अब उनकी जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। बता दें तिलक वर्मा को काफी समय बाद टीम इंडिया में जगह मिली हैं।
टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा।
ये भी पढ़ें: AUS W vs SL W: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मुकाबला, छह बार की चैंपियन को हरा पाएगी श्रीलंकाई टीम..?