चेपौक टेस्ट में शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, आठ गेंद पर नहीं खोल पाए खाता

IND vs BAN Shubman Gill: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत एमए चिदंबरम स्टेडियम में चल रही है। इस मैच में...
चेपौक टेस्ट में शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड  आठ गेंद पर नहीं खोल पाए खाता

IND vs BAN Shubman Gill: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत एमए चिदंबरम स्टेडियम में चल रही है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। भारतीय टॉप ऑर्डर इस मैच में पूरी तरह से नाकाम रहा। इसमें रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल (IND vs BAN Shubman Gill) के नाम शामिल रहे। विराट कोहली का बल्ला भी पहली पारी में नहीं चला।

इस साल गिल का तीसरा 'शून्य':

टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल को खेलते हुए काफी समय हो चुका है। उनका प्रदर्शन लगातार चढ़ता-गिरता रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में गिल एक बार फिर खाता खोले बिना आउट हो गए। इस साल गिल का यह तीसरा जीरो स्कोर रहा है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दो मुकाबलों में भी गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।

आठ गेंद नहीं खोल पाए खाता:

इस मैच में भारत का पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरने के बाद शुभमन गिल बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर आए। लेकिन उन्होंने लेग साइड में बाहर जाती गेंद पर फ्लिक करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया। महमूद की बाहर जाती गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में उनके बल्ले का किनारा लग गया। और गेंद सीधे विकेटकीपर के हाथों में चली गई। ऐसे में आठ गेंद के बाद गिल बिना खाता खोले आउट हो गए।

एक कैलेंडर वर्ष में 3 या उससे अधिक डक आउट होने वाले बल्लेबाज़:

1. मोहिंदर अमरनाथ (1983)
2. मंसूर अली खान पटौदी (1969)
3. दिलीप वेंगसरकर (1979)
4. विनोद कांबली (1994)
5. विराट कोहली (2021)
6. शुभमन गिल (2024)

ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने जो रूट को पीछे छोड़ा, बनाया ये ख़ास रिकॉर्ड...

Tags :

.