IND vs BAN Super 8: टीम इंडिया का आज बांग्लादेश से मुकाबला, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
IND vs BAN Super 8: टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया का अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है। भारतीय टीम सुपर-8 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी। दोनों टीमों (IND vs BAN Super 8) के बीच यह मैच एंटीगुआ के विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा बांग्लादेश से काफी मजबूत लग रहा है। लेकिन बांग्लादेश की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम इंडिया को आज होने वाले इस मैच में बांग्लादेश से सावधान रहना होगा।
कोहली पर रहेगा दारोमदार:
टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी इस विश्वकप में विराट कोहली पर निर्भर कर रही है। वेस्टइंडीज की धरती पर कोहली ने इससे पहले भी कई बार बड़ी पारियां खेली है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस सुपर-8 मुकाबले में फैंस को कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाया है। जबकि मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।
गेंदबाज़ी टीम इंडिया का मजबूत पक्ष:
इस टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का कुछ ख़ास कमाल देखने को नहीं मिला है। लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने कहर बरपा रखा है। खासकर जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की तेज़ गेंदबाज़ी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को काफी परेशानी हो रही है। जबकि स्पिन आक्रमण में जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की तिकड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बांग्लादेश के खिलाफ भी एक बार फिर भारतीय गेंदबाज़ों का कहर देखने को मिल सकता है।
बांग्लादेश के सामने बड़ी चुनौती:
भले ही बांग्लादेश की टीम सुपर-8 में पहुंच गई हो लेकिन उनकी असली परीक्षा तो आज भारत के सामने होगी। बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी इस विश्वकप में इतनी ख़ास नहीं रही है। अच्छी गेंदबाज़ी के चलते बांग्लादेश की टीम को सुपर-8 में जगह मिली है। ऐसे में भारत के सामने बांग्लादेश को मैच में टक्कर देनी है तो बल्लेबाज़ी में दम दिखाना होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:
भारतः विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
बांग्लादेशः तंजिद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तौहीद ह्रदोय, जाकिर अली, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, तंजिम हसन साकिब, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान।
ये भी पढ़ें: अफ्रीका ने जीती हारी हुई बाजी, सुपर-8 में इंग्लैंड को 7 रनों से हराया