IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सैमसन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, भारत बड़े स्कोर की तरफ...

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही हैं। शनिवार को हैदराबाद में इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच (IND vs BAN) में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों...
ind vs ban  बांग्लादेश के खिलाफ सैमसन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक  भारत बड़े स्कोर की तरफ

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही हैं। शनिवार को हैदराबाद में इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच (IND vs BAN) में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने पहले ही ओवर से बांग्लादेश के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दी। बता दें इस मैच में टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार-सैमसन की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली। पिछले कई मैचों से रन बनाने में नाकाम रहे सैमसन का बल्ला इस मैच में जमकर गरजा।

सैमसन जड़ा तूफानी अर्धशतक:

इस मैच में टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा के रूप में पहला विकेट जल्दी गंवा दिया। लेकिन उसके बाद सूर्यकुमार-सैमसन की आक्रामक बल्लेबाजी के आगे बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने घुटने टेक दिए। इस मैच में सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पहले छह ओवर में ही बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। सैमसन ने सिर्फ 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। सैमसन ने इस मैच में आठ चौके और दो छक्के जड़े।

बीमार होने के चलते नहीं खेल पाए हर्षित राणा:

बता दें हैदराबाद में टीम इंडिया और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया जाना था। लेकिन वायरल होने की वजह से वह मैच के लिए स्टेडियम ही नहीं पहुंचे। इसके चलते उनको टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और मयंक यादव।

बांग्लादेशः परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन, तौहीद ह्रदोय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजिम हसन साकिब।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.