मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का बड़ा कारनामा, पाकिस्तान को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड...

IND vs BAN T20: टीम इंडिया ने शनिवार को हैदरबाद में खेल गए मैच में बांग्लादेश को 133 रनों से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम (IND vs BAN T20) ने सीरीज में 3-0 से क्लीन...
02:23 PM Oct 13, 2024 IST | Akbar Mansuri

IND vs BAN T20: टीम इंडिया ने शनिवार को हैदरबाद में खेल गए मैच में बांग्लादेश को 133 रनों से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम (IND vs BAN T20) ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। तीसरे टी-20 मैच में संजू सैमसन का धमाकेदार शतक देखने को मिला। टीम इंडिया ने टी-20 में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। इसके अलावा कई रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। इस मैच में टीम इंडिया के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

पाकिस्तान को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड...

इस साला टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद से लेकर अब तक भारतीय टीम लगतार टी-20 क्रिकेट में नए रिकॉर्ड बना रही है। टीम इंडिया ने जून में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था और उस दौरान भारतीय टीम ने एक भी मुकाबला नहीं हारा था। इस साल टीम इंडिया ने अब तक 21 मैचों में जीत दर्ज की है। एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक जीत के मामले में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ दिया। पाकिस्तान ने साल 2021 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 20 मुकाबले जीते थे।

युगांडा के नाम है ये बड़ा रिकॉर्ड:

एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड युगांडा के नाम है। युगांडा की टीम ने साल 2023 में कुल 29 टी-20 मुकाबले जीते थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के ही नाम था। टीम इंडिया ने साल 2022 में 28 मुकाबले जीते थे। अब एक बार फिर भारतीय टीम ने दो साल बाद अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए अब तक 21 मैचों में जीत दर्ज की है।

सीरीज 3-0 से अपने नाम की:

हैदराबाद में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए। यह भारतीय टीम का अब तक का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर हो गया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 164 रन बना पाई। इस तरह टीम इंडिया ने 133 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :
india vs bangladesh t20 seriesIndia vs Pakistanindian team Most T20I wins in a calendar yearMayank YadavMost T20I wins in a calendar yearNitish Reddyteams Most T20I wins in a calendar year

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article